गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में महान वीर, स्वतंत्रता सेनानी ,योध्दा बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्य तिथि शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विनोद खरवार की अध्यक्षता में मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सराहा गया।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों तथा आदिवासियों के दिशा और दशा को बदलने के लिए बिरसा मुंडा के योगदान को कभी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि विरसा मुंडा जी का निधन 9 जून 1900 को रांची जेल में हुआ था जब उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी। उनके द्वारा मातृभूमि की रक्षा के साथ साथ जल, जंगल, जमीन के लिए किए गए संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता।
गोष्ठी को जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह ने भी सम्बोधित किया तथा संचालन अमरेन्द्र खरवार ने किया ।
इस अवसर पर दयाशंकर पांडेय, अनूप खरवार, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश खरवार, संतोष खरवार, प्रदीप गोड़, शिवकुमार, अशोक खरवार आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा गाजीपुर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद खरवार के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखा कर जिला कार्यालय से रवाना किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …