गाजीपुर। जिला सहकारी संघ लि गाजीपुर के निदेशक मण्डल हेतु गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित डीसीएफ कार्यालय पर निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी जखनियां कमलेश कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
13 निदेशकों हेतु प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से एक एक कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किये गये । इसलिए सबका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा नामांकन वापसी की तिथि के बाद की जाएगी। लेकिन नामांकन करने वालों और उनके समर्थकों को पता है कि यह सभी चुन लिए गए हैं।इसलिए बधाई लेने और देने का सिलसिला भी शुरु हो गया।
जो चुने जाएंगे उनके नामांकन इस तरह से हुआ है निर्वाचन क्षेत्र संख्या करण्डा से शिव प्रसाद सिंह, निर्वाचन क्षेत्र संख्या कासिमाबाद से वीरेन्द्र सिंह, बाराचवर से ओंकारनाथ राय, गाजीपुर सदर से सुधाकर राय, जखनियां सुरक्षित क्षेत्र से श्रवण,जमानियां पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र से धनन्जय कुशवाहा, भदौरा महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र से उर्मिला सिंह पत्नी ओंकार सिंह, मरदह महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र से रीना सिंह पत्नी सुरेश सिंह, मुहम्मदाबाद से आनन्द कुमार त्रिपाठी, भांवरकोल से अनिल कुमार राय,सैदपुर से संजय सिंह, व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्र से दो सीटों के लिए चन्द्रभूषण राय एवं राकेश कुमार राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।डीसीएफ के सचिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 से 4 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। नामांकन शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और सभी सीटों पर एक एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण सभी निदेशकों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। 13 जून को सभापति उप सभापति एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। नामांकन को लेकर पूरे दिन काफी गहमागहमी रही। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान चेयरमैन सर्वजेश सिंह, इफको के निदेशक व डीसीएफ के निवर्तमान चेयरमैन विजय शंकर राय,भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, मंत्री रविन्द्र नाथ राय,शशांक राय,लल्लन सिंह, शिवजनमराय, राजीव राय,कृष्णाकान्त राय आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …