प्रदेश की कानून व्यवस्था पर देश में चर्चा

गाजीपुर। 10 जून को महाराजा सुहेल देव के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मैदान पर विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। यह समारोह प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम होगा । यह बात गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कही । उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद देश में महापुरुषों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। इससे पहले किसी भी सरकार में इस तरह का सम्मान कभी देखने को नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि इस धरती पर सनातन धर्म और हिंदुओं को बचाने के लिए बड़ी लड़ाई महाराजा सुहेल देव ने लड़ी। उन्होंने बहराइच के चित्तौरा कि भूमि पर सैय्यद सालार मसूद को मारने का काम किया और हम कह सकते हैं कि उस लड़ाई के 175 वर्ष बाद तक भारत सुरक्षित रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रेलगाड़ी, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर स्मारक बनाने का काम किया गया। जिसका उद्घाटन जल्द प्रधानमंत्री के हाथों होगा यह भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किसी महापुरुष के सम्मान में सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इससे कि सरकारें सालार मसूद जो देश को लूटने आया था उसके मजारों को बचाती रही लेकिन जिसने आताताई से देश को बचाया उसके नाम पर एक ईंट तक नहीं रख सकी।
आज उत्तर प्रदेश कि कानून व्यवस्था पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, गुड्डू राजभर आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *