गाजीपुर । राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल ने आर0बी0एन0एल द्वारा बनाए जा रहे बहुप्रतीक्षित रोड कम रेल ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तक आर0बी0एन0एल0 के अधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने सर्व प्रथम घाट स्टेशन स्थित आडिटोरियम हाल में रेलवे अधिकारियों संग बैठक ली। बैठक में रेलवे अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को प्रोजेक्टर के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री ने अगले एक सप्ताह बाद एन0एच0आई0 के अधिकारियों के साथ भी बैठक करने का निर्देश दिया। आर0बी0एन0एल के अधिकारियों ने बताया गया कि ताड़ी घाट से घाट स्टेशन तक का कार्य नवम्बर तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक के उपरान्त जनपद प्रभारी मंत्री ने गंगा पुल पार मिल रहे तीनो ट्रान्सपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया तथा इंजन चालित ट्राली से रेल कम रोड ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तथा आर0बी0एन0एल के अधिकारी तथा पार्टी के नेतागण शामिल थे। पुल के निरीक्षण के उपरान्त मंत्री ने प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान बताया कि हम लोग विकास को तीर्थ मानते है। केवल मन्दिर व मस्जिद तीर्थ नहीं हैं बल्कि विकास हमारा एक तीर्थ स्थान है। जब विकास होता है तो आम जनता का भला होता है एवं देश व समाज का कल्याण होता है। हम लोगों के द्वारा विकास के कार्यों का लगातार भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा हैै कि विकास का कार्य प्रगति में है या नहीं, कार्य कही रूका तो नहीं, यह हमारा व सभी का दायित्व है कि विकास के कार्यों को एक तीर्थ का कार्य समझ कर किया जाय। कार्य की गति क्या है इसमें कोई दिक्कत तो नही हो रहा है हमारा उद्देश्य है कि कोई भी विकास/निर्माण कार्य हो वह जल्द से जल्द बने तभी जाकर देश को समर्पित होगा जिससे आमजन को लाभ होगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 1962 में जनपद गाजीपुर के स्व0 सांसद विश्वनाथ गहमरी ने लोक सभा में ये सवाल उठाये थे कि गाजीपुर में ताड़ीघाट से दिलदारनगर के बीच में रेल लाइन बनना चाहिए था। इस क्रम मे पटेल आयोग बनाया गया जिसमें 10 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी उसमें जनपद गाजीपुर का एक बिन्दु रहा कि दिलदारनगर से ताड़ीघाट मार्ग तक रेलवे का आवागमन होना चाहिए। लगभग 55-56 वर्ष बीतने के बाद 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संज्ञान लिया तब जनपद गाजीपुर को 1400 सौ करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान की। जिससे जनपद में रेल कम ओवरब्रिज का नया निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। प्रथम फेज तैयार हो गया है दूसरा फेज नवम्बर तक तैयार हो जायेगा । जल्द ही प्रधानमंत्री इस ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बन जाने से हमारी जो दूरिया हैं वो कम हो जायेंगी आम जनता को राहत होगी। उन्होने बताया कि नीचे ट्रेन उपर रोड होने से आम जनमानस का समय बचेगा।
बैठक तथा निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व विधायक जमानियॉ सुनिता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर, भाजपा पार्टी पदाधिकारी रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, सुनिल सिंह, पप्पू सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त विश्वकर्मा एवं अन्य रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …