पौधरोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

गाजीपुर । जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस सामाजिक वानिकी वन प्रभाग एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। प्रभागीय निदेशक द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन के विषय में जानकारी दी गयी । साथ ही उपस्थित जनमानस से यह भी अनुरोध किया कि वृक्षारोपण के पश्चात् वृक्षों की सुरक्षा का दायित्व भी ग्रहण करें, बिना जनभागीदारी के यह सम्भव नहीं है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पर्यावरण के संरक्षण एवं दैनिक जीवन के अपनी दिनचर्या में पर्यावरणीय अनुकूल वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ाने एवं अपनी जीवन जीने का तरीका पर्यावरण के अनुकूल बनाने हेतु बताया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में चल रहे मिशन लाइफ के महत्व के विषय में भी जन जागरूकता फैलाई जानी आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्षा सपना सिंह ने जनता से अधिक से अधिक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने का आहवाहन किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मिशन लाइफ में पर्यावरणीय दिनचर्या हेतु शपथ दिलाई गयी। पर्यावरण जनजागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी, समाज सेवियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र, वन विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *