समय पर उपचार तो ठीक, वरना विकलांग

गाजीपुर ।राष्ट्रीय बाल स्वस्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एवं अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से विश्व क्लबफुट दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां के आशाओं के द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली गयी। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रवि रंजन ने बताया की 3 जून को विश्व क्लबफुट दिवस के रूप मे मनाया जाता है। क्लबफुट एक ऐसी जन्मजात विकृति है जिसमें बच्चे का पैर का पंजा अंदर की ओर घुमा होता है ।अगर इसका सही समय पर इलाज कराया जाए तो यह विकृति ठीक किया जा सकता है । इलाज में विलंब किया जाए तो यह बच्चे विकलांग की श्रेणी में आ जाते है।इसलिए समाज में जागरुकता होना अति अवश्यक है। ताकि कोई क्लबफुट से पीड़ित बच्चा विकलांगता की ओर अग्रसर ना हो सके।
जिला अस्पताल पर ऐसे बच्चों के इलाज की व्यवस्था की गयी है। जो की अनुष्का फाउंडेशन द्वारा निशुल्क इलाज प्रत्येक बुधवार को कमरा न 4 में कराया जाता है। जागरुकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्वस्थ्य केंद्र ज़मानिया पर अनुष्का फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द कुमार विश्वकर्मा,
बीपीएम आसिफ तथा बीसीपीएम एकलाख मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *