स्वच्छता पर ध्यान दें ग्रामीण

गाजीपुर । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत बने आर0आर0सी0 (रिसोर्स रिकवरी सेन्टर) ग्राम पंचायत-बरहपुर विकास खण्ड देवकली का उद्घाटन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा गुरुवार को किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है। ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से प्रत्येक घर से कूड़ा एकत्र करके गीला एवं सुखा कूड़ा को आर0आर0सी0 में लाकर अलग-अलग निस्तारण किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की अपील करते हुए ग्राम को ’’माडल ग्राम’’ में परिवर्तित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर उपेन्द्र सिंह यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विकास खण्ड-देवकली, राजेश यादव, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अंशुल मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी, अभय गुप्ता, जिला सलाहाकार(स्व0भा0मि0), शिरीष वर्मा खण्ड विकास अधिकारी, श्री गंगासागर, सहायक विकास अधिकारी(पं0), अमित वर्मा, सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *