गाजीपुर ।जनपद की 3 नगर पालिका परिषद एवं 5 नगर पंचायतों में नव निर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम आम घाट गांधीपार्क में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रवीन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । मंत्री ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को बधाई देते हुए अपने कहा कि विकास कार्याें में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद को भारत मे प्रथम स्थान पर लेकर जाये जिसके लिए जिला प्रशासन एव सरकार का पूर्ण सहयोग रहेगा।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नेे नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं 25 वार्डाे के सदस्यगण अनिता देवी, गुंजन, निलिमा, संजय कुमार, शनि चौरसिया, मीनू, अजय, अशोक मौर्या, यासमीन, परवेज अहमद, अभय कुमार, सुशील, संदीप श्रीवास्तव, आमिना खातून, मोहम्मद नवाब, सहबान अली, सरिता, रवि प्रकाश, नफीस अहमद, कुसुम देवी, सोमेश मोहन राय, सालेहा खातून, सुनील, उषा एवं अखिलेश सिंह यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के बाद नगर पालिका परिषद को जनता के मतों के आधार पर एक जिम्मेदार सरकार मिली है जिनका नेतृत्व सरिता अग्रवाल करेंगी। उन्होने कहा कि आज जिस गति से हमारे प्रदेश में शहरीकरण हो रहा है उसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, नगर निगमों में एक रिस्पॉसिबल सरकार की आवश्यकता है। उन्होने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद को देश की सर्वाेत्तम नगर पालिकाओं की श्रेणी मेे लेकर जाये इसके लिए जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, चेयरमेन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक जमानिया सुनीता सिंह एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद जमानिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष/सदस्यगणों का राम लीला मैदान तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी जमानिया एवं नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष/सदस्यगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जलकल में उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत सादात में शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी जखनियां, नगर पंचायत सैदपुर में उपजिलाधिकारी सैदपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर में उपजिलाधिकारी सेवराई, नगर पंचायत जंगीपुर का मण्डी समिति जंगीपुर में उपजिलाधिकारी सदर एवं नगर पंचायत बहादुरगंज के नव निर्वाचित अध्यक्ष/सदस्यगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपजिलाधिकारी कासिमाबाद की अध्यक्षता में पूर्व में निर्धारित स्थलों पर हुआ । जहां नव निर्वाचित अध्यक्ष/सदस्यगणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …