गाजीपुर । मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि रजनीश राय, कमान्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जौनपुर द्वारा एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस. सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन कार्यक्रम हेतु भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस.आई.एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिले के विकासखण्डों में तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 27 व 28 मई को जखनियां एवं कासिमाबाद विकास खण्ड में, 29 मई एवं 01 जून को मनिहारी एवं बाराचावर में, 02 व 03 जून को करण्डा एवं मुहम्मदाबाद में, 04 व 05 जून को सैदपुर एवं भॉवरकोल में, 06 व 07 जून को देवकली व जमानियॉ में, 08 व 09 जून, बिरनो एवं रेवतीपुर, 10 व 11 जून को मरदह एवं भदौरा में एवं 12 व 13 जून को सादात एवं सदर ब्लाक में शिविर का आयोजन सुबह 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रहेगा।
डिप्टी कमान्डेंट रजनीश राय ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 लंबाई 170 सेंटीमीटर हो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्रता हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कूल की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो. भर्ती अधिकारी प्रदीप दूबे के 9984906165 से सम्पर्क कर सकते हैं।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …