गाजीपुर:जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि कैंप कार्यालय रजदेपुर पर मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय गांधी भारत के इक्कीसवीं सदी के महानायक थे उनके समय में दूरसंचार,पंचायती राज, 18 साल के युवाओं को मतदान देने के ऐतिहासिक फैसले लिए गए ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री थे । राजीव गांधी को भारत को 21वी सदी का निर्माता भी कहा जाता है उन्होंने भारत में दूरसंचार क्रांति लाई डिजिटल इंडिया की संकल्पना भी राजीव गांधी ने ही की थी। शहर से लेकर गांव तक दूरसंचार का जाल बिछाना उन्हीं के समय शुरू हुआ था, जगह-जगह पीसीओ खुलने लगे थे। गरीब मजदूरों के लिए पंचायतीराज योजना भी उन्हीं की सोच थी आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रवि कांत राय ने कहा राजीव गांधी आधुनिक भारत के अग्रदूत थे उनके द्वारा किए गए कार्य भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि राजीव गांधी एक भारत के इक्कीसवीं सदी के महानायक थे हमें उन पर गर्व है उन्होंने अपना खून देकर भारत को सींचने का काम किया है।
कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लाल साहब यादव ने कहा कि राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलकर कांग्रेस कार्यकर्ता भारत के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, मंसूर निसार जैदी, मनीष राय, सुमन चौबे ,श्याम नरायन कुशवाहा, कैलाशपति कुशवाहा, रईश अहमद ,आलोक
यादव ,राजेश विश्वकर्मा ,महेंद्र कुशवाहा ,झुन्ना शर्मा ,गोविंद, मेराज ,अजहर ,शैलेश मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …