गाजीपुर। एंकर बाइ पैनासोनिक के डिस्ट्रीब्यूटर मिलने पर एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर को गुरुवार को समारोह सहित मनाया गया। बिजली वायरिंग के उपकरण, तार,एमसीबी, पाइप, बल्व, लाइट ,पंखा, एक्झास्ट जैसे उपकरणों की उत्पादक कंपनी एंकर बाइ पैनासोनिक ने गाजीपुर जनपद के डिस्ट्रीब्यूटर की जिम्मेदारी सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज को दिया था।इसके साथ ही नारदवाणी.को न्यूज पोर्टल भी लांच हुआ था।दोनों का एक वर्ष पूर्व 18 मई को उद्घाटन हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर श्री भवानी नंदन यति जी के कर कमलों से हुआ था।
सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर सिध्दार्थ टावर ददरीघाट स्थित कार्यालय पर निधि संचय कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी के डायरेक्टर जितेंद्र राय ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत उपकरणों के लिए यह एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान साबित हुआ है। विद्युत उपकरणों के बाजार में डुप्लीकेट की भरमार होने के बीच सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज एक ऐसा प्रतिष्ठान बना है जहां वाजिब कीमत पर ओरिजनल सामान उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो रहा है।उन्होंने प्रतिष्ठान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भांवरकोल ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष व मलिकपुरा के प्रधान इंद्रासन राय,प्रोपराइटर अविनाश प्रधान, पवन राय, फैमिली बाजार के प्रबंधक आमिर आलम,विवेक यादव, वैभव यादव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
