गाजीपुर। समाजवादी पार्टी से सदर के विधायक जै किशन साहू ने सोमवार को नगरपालिका परिषद के चुनाव में अपार जनसमर्थन के लिए जनता के प्रति और समर्पण भाव से कड़ी मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार जनता का अथाह प्यार मिला है । हमने लगभग चार हजार अधिक मत इस चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा हासिल किया है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा हम चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हौसला नहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी हार से हतोत्साहित नहीं होती बल्कि उन हार के कारणों और कमी को दूर कर समाजवादी पार्टी उससे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्ष में विश्वास रखती है। समाजवादी पार्टी का इतिहास गद्दारी का नहीं रहा है उसने हमेशा इस देश, समाज के लिए त्याग और बलिदान करने का काम किया है। उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गद्दारी मेरे खून में नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर भाजपा से मिलने का आरोप लगा रहे हैं और अपने को सच्चा समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे हैं वह बतावें कि मेरे चुनाव और बीते नगर पालिका के चुनाव में कहां थे। वह और उनके लोग किसके साथ खड़े थे। यदि वह सच्चे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे तो उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले का सम्मान करते हुए पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि टिकट के दौर में पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता टिकट मांग रहे थे लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो सारे लोग समर्पण भाव से पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव के साथ चुनाव प्रचार किया। लेकिन सवाल उठता है कि आरोप लगाने वाले लोग कहां थे? क्या टिकट मिलने पर ही लोग पार्टी में रहेंगे ? उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि चयन समिति में केवल उन्हीं का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया था वह पूरी तरह से झूठा है। बल्कि सच्चाई यह है कि समिति में उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि यदि उनके पास इस बात का कोई सबूत है कि चयन समिति द्वारा केवल उनका नाम प्रस्तावित था तो वह जनता के सामने इस बात का सबूत प्रस्तुत करें। वह पार्टी और पार्टी के नेताओं को बदनाम करने का प्रयास न करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब नगर की जनता का रूझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में देखा तो भाजपा के तमाम नेताओं जो इस शहर के नहीं थे अनधिकृत रूप से बूथ कैप्चरिंग किया और पुलिस प्रशासन ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया और बूथ पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को डिस्टर्ब करने का काम किया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया गया। शिकायत के बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन मौन बना रहा । भाजपा और जिला तथा पुलिस प्रशासन के गठजोड़ के चलते हम यह चुनाव हारे हैं।
इस पत्रकार वार्ता में उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, नगरपालिका परिषद गाजीपुर के पार्टी उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद,अशोक कुमार अग्रहरि,अतीक अहमद राईनी, डॉ समीर सिंह, मदन सिंह यादव,फिरोज जमाल,आरिफ खां,अभिनव सिंह,शेर अली राईनी, अनिल प्रधान,मोहन रावत,मोहम्मद इलियास आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …