बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य जागरूकता रैली
गाजीपुर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में “स्वच्छ गंगा ग्राम अभियान” 1 मई से 15 मई 2023 के बीच विशेष साफ-सफाई एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत ओडीएफ प्लस ग्राम शेरपुर में बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ एवम् बृहद स्वच्छता रैली निकाली गई।
किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर एवं शेरपुर के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा आज दिनांक 15 मई को पूर्वाह्न 8:00 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रैली निकालकर हनुमान मंदिर ,शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज होते हुए पूर्वी यूपीएस विद्यालय पहुंची । वहां से पुनः ग्राम में नवनिर्मित हो रहे रिंग रोड होते हुए किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर लगभग 3 किलोमीटर की यात्रा के बाद रैली का विद्यालय में समापन किया गया।
इस रैली का उद्देश्य जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय एवं सचिव सूर्यभान राय द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक दयाशंकर राय, समस्त शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं, समाजसेवी ओमप्रकाश राय मुन्ना , सत्येंद्र राय,कृष्णकांत राय छोटन, सोनू राय, यादवप्रधान,बबलू राय, आलोक यादव ,समस्त सफाई कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …