भाजपा से निष्कासित

गाजीपुर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने नगर निकाय चुनाव में जिले कि विभिन्न नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है ।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने देते हुए बताया की नगरपालिका जमानिया से अनिल कुमार गुप्ता, नगर पंचायत दिलदार नगर से अमित जायसवाल,नगर पालिका मुहम्मदाबाद से तेज बहादुर यादव तथा नगर पंचायत सादात से शिवानंद सिंह और यशवंत वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। श्री सिंह ने स्पष्ट रुप से बताया कि यदि इन निष्कासित लोगों के मदद में कोई भाजपा कार्यकर्ता सहयोग करेगा तो उसके खिलाफ भी पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को बाध्य होगी। पार्टी संगठनात्मक रुप से किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता सहन नहीं करेगी।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *