गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की पत्रकार वार्ता महुवाबाग स्थित एक पैलेस में आयोजित हुई। पत्रकार वार्ता में कल अपना नामांकन पत्र वापस लेने वाले शरीफ राईनी ने समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जै किशन साहू और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की मौजूदगी में अपना समर्थन समाजवादी पार्टी को देने की घोषणा किया।
नगर के समाजसेवी नेता शरीफ राईनी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश और प्रदेश पर हुकूमत कर रही साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ इस नगरपालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव में हमने अपना समर्थन समाजवादी पार्टी को दिया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ नगरपालिका गाजीपुर में भाजपा के वर्चस्व और व्याप्त घोर भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजवादी पार्टी को समर्थन दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश में भाजपा की तानाशाही नीतियों के चलते खौफ के साये में है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भाजपा सरकार धर्म और जाति के आधार पर जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। भाजपा सरकार लोकतंत्र को बुलडोजर से कुचलने का काम कर रही है। वह विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में समाजवादी पार्टी ही इस प्रदेश का भला कर सकती है। इस पार्टी में ही सभी जाति और धर्म के लोगों का हित निहित है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रसंशा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में वही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सभी को एक साथ लेकर चलने का माद्दा रखते हैं।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और विधायक जै किशन साहू ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शरीफ राईनी के समर्थन से समाजवादी पार्टी इस चुनाव में अपना परचम फहराने में कामयाब होगी । उन्होंने कहा उनके समर्थन से समाजवादी पार्टी को काफी मजबूती मिली है।नगर में एक नई बयार बह निकली है। इस नगर के गरीब तबकों के चेहरे पर उनके समर्थन से खुशी देखने को मिल रही है और इसके साथ साथ विरोधी दलों में बेचैनी भी बढ़ी है।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश यादव,सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद,गोल्डन राईनी,लड्डन , जिला सचिव आमिर अली और डॉ समीर सिंह ,अतीक अहमद राईनी, दिनेश यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, गुड्डू यादव,शेर अली राईनी, पप्पू गाजी आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …