गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के जूनियर हाईस्कूल स्तर तक के समस्त विद्यालयों को कल से तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है।बढ़ती गर्मी और लू के कारण बच्चों की हिफाजत के लिए यह आदेश दिया गया है।यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक पठन पाठन 19 से 21 अप्रैल तक समस्त विद्यालयों में बंद रहेगा।यह आदेश सभी प्राथमिक,जूनियर, शासकीय, सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर लागू होगा। अध्यापक और अन्य कर्मचारी विद्यालय पर आएंगे और प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।इस आदेश के प्रभाव से अब रविवार तक विद्यालय बंद रहेंगे। फिर मौसम के मिजाज के अनुसार जिला प्रशासन फैसला लेगा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …