कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन

गाज़ीपुर। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के गाज़ीपुर से हामिद अली एक सेट में नामांकन दाखिल किया। वहीं नगर पंचायत जंगीपुर महबूब निशा ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल किया और जनता के हक़ की लड़ाई के साथ नगर के विकास और साफ सफाई का वायदा किया। वहीं इस नामांकन के बाद जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनावों में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी हमारे और प्रत्याशी अध्यक्ष पद और सभासद पद के लिए नामांकन करेंगे और जनता के सहयोग से हम लोग भारी जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव और गाज़ीपुर के प्रभारी राहुल राजभर ने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर दमदार प्रदर्शन करने जा रही है। हमने जनता के बीच से जनता के हक़ के लिए लड़ने वालों को टिकट दिया है, और इस बार नगर निकाय चुनावों में हम भारी मत से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने नामांकन करके आए प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों के तहत प्रचार कर जीत का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,एआईसीसी सदस्य रवि कांत राय पूर्व ,पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद ,पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव ,आशुतोष गुप्ता, मनीष राय,उषा चतुर्वेदी, सुधांशु त्रिवेदी, मंसूर जैदी , आलोक यादव,राम नारायण पांडे,राकेश राय , मिलींद्र सिंह, राशिद ,समीउल्लाह खां,अवधेश गुप्ता, अनुराग, डॉक्टर कुशवाहा, माधव कृष्ण, ओजस साहू, जय विजय ,नीरज त्रिपाठी, जफर भाई मिठाउ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *