एकात्म मानववाद बाबा साहेब की सोच के अनुरूप

गाजीपुर। बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के 132 वें जयन्ती अवसर को भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर मनाया।
भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर बाबा साहब के व्यक्तित्व,कृतित्व पर चर्चा की गयी ।
गोष्ठी में बोलते हुए कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक समता और समरसता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब अम्बेडकर जी के सोच और सपने को अक्षरसः पूर्ण कर रहे है। पं दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद समाज के अंतिम व्यक्ति की चिन्ता करता है जो बाबा साहब की सोच थी।
पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनिल सिंह ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि सामाजिक एकता और अखंडता के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को समान रुप से सम्मान, न्याय और अधिकार मिले ।
संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इससे पहले भाजपा नेताओं ने कृष्ण बिहारी राय के नेतृत्व में लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में पहुंच कर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगरपालिका की निवर्तमान अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,सुरेश बिंद,अच्छे लाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, प्रमोद अग्रवाल, अर्जुन सेठ,राजन प्रजापति, श्रीप्रकाश केसरी, गोपाल राय, सुनील गुप्ता,राजीव कुमार सिंह, अभिनव सिंह छोटू, मुरली कुशवाहा, काशी चौहान, हेमंत त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, मंजय चौहान,निखिल राय, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा,रामेश्वर तिवारी,सुधीर केशरी आदि उपस्थित रहे।

सदर मंडल में माल्यार्पण

भाजपा सदर मंडल पश्चिमी अध्यक्ष गोपाल राय,सुरेश बिंद,अच्छे लाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा,मुरली कुशवाहा, काशी चौहान, मोहन जायसवाल, रंजीत पासी आदि ने महाराजगंज के ग्राम- सराय मुनिमाबाद तथा ग्राम- लगंड़पुर में बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सम्मान में नारे लगाए और श्रद्धांजलि दी।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *