गाजीपुर ।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्णढंग से संपन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने गुरुवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कंट्रोल रूम में पहुंचकर साफ-सफाई एवं फाइलों का रख-रखाव के साथ धूल पड़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ-सफाई एवं फाइलों का रख-रखाव सुरक्षित ढ़ंग से रखने का निर्देश दिया। उसके उपरान्त मनरेगा कार्यालय, कनिष्ठ लिपिक कक्ष, डी.डी.ए. एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। उन्होने चुनाव के दौरान किसी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समस्त कार्यालयों को निर्देशित किया कि कार्यालय में साफ-सफाई के साथ फाइलों का रख-रखाव व धूल को साफ सुथरा रखा जाय।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …