नपा चुनाव की पूरी रुपरेखा

गाजीपुर ।राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के अधिसूचना के अनुपालन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्णढंग से संपन्न कराये जाने हेतु मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन राइफल क्लब सभागार में किया। जनपद के 03 नगर पालिका (गाजीपुर, मुहम्मदाबाद, जमानियां) एवं 05 नगर पंचायतो (जंगीपुर, सैदपुर, सादात, बहादुरगंज दिलदारनगर) के प्रथम चरण मे मतदान 04 मई को होगा। नगर पालिका/नगर पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या- 2,29,358 है। नगर पालिका/नगर पंचायत में कुल वार्डों की सख्या-136, नगर पालिका/नगर पंचायत में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-99, नगर पालिका/नगर पंचायत में कुल मतदेय स्थलों की संख्या-266, जोन-12, सेक्टर-26, संवेदनशील केन्द्र-32 एवं स्थल-81,अतिसंवेदनशील केन्द्र-40 एवं स्थल-110,अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्र-14 एवं स्थल-45 ,सामान्य केन्द्र-15 एवं स्थल-37,फलाइंग स्क्वायर्ड-24,स्टैटिक निगरानी टीम-24 है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 2000 कार्मिकों को लगाया गया है एवं 25778 कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित है। मतदान हेतु 70 भारी वाहन एवं 66 हल्के वाहन प्रयोग में लाये जायेगे। एक अभ्यर्थी अपने सहित कुल 04 लोगों को नामांकन हेतु ले जा सकता है। जिसमें 01 प्रस्तावक, 01 निर्वाचन अभिकर्ता तथा उसके सहायतार्थ कोई 01 अन्य व्यक्ति हो सकते हैं। नामांकन समस्त नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के तहसील मुख्यालय पर होगा।
उन्होने बताया कि मतदान पार्टी की रवानगी तथा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल हेतु नगर पालिका परिषद गाजीपुर का स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, नगर पालिका परिषद मु०बाद का अष्ट शहीद इण्टर कालेज मु०बाद में, नगर पालिका परिषद जमानियां का तहसील मुख्यालय, जमानियां, नगर पंचायत सैदपुर का टाउन नेशनल इण्टर कालेज, सैदपुर, नगर पंचायत बहादुरगंज का नेशनल इण्टर कालेज, कासिमाबाद, नगर पंचायत जंगीपुर का स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, नगर पंचायत सादात का तहसील मुख्यालय जखनियां में, नगर पंचायत दिलदारनगर का कम्पोजिट विद्यालय सेवराई में किया जायेगा।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 09.00 लाख जनपद की 03 नगर पालिका परिषद एवं 05 नगर पंचायतों में दिनांक 04.05.2023 को प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 06.00 बजे तक मतदान होगा। सदस्य नगर पालिका परिषद पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा – 02.00 लाख तक अध्यक्ष नगर पंचायत पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 02.50 लाख, सदस्य नगर पंचायत पद के लिए व्यय की अधिकतम सीमा- 50 हजार, अध्यक्ष न०पा०प० नामांकन प्रपत्रों का मूल्य-पुरूष- 500 एवं महिला – 250, अध्यक्ष न०प० नामांकन प्रपत्रों का मूल्य- पुरुष-250,महिला-125, सदस्य न०पा०प० नामांकन प्रपत्रों का मूल्य- पुरुष – 200 सदस्य न०प० नामांकन प्रपत्रों का मूल्य- पुरूष – 100 महिला – 100 महिला – 50 जनपद की 03 नगर पालिका परिषद एवं 05 नगर पंचायतों के कुल वार्डाे की संख्या – 136 जनपद में बनाये गये कुल मतदान केन्द्रों की संख्या – 99 जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या – 266 कुल मतदाताओं की संख्या-2,29,358 पिछली बार की अपेक्षा इस चुनाव में 23,811 मतदाता बढ़े हैं।
जनपद में कुल 24 एस०एस०टी टीम की तैनाती की गयी है जो दिनांक 21अप्रैल से 24 घंटे क्रियाशील है। जनपद में कुल 24 एफ0एस0टी0 टीम की तैनाती की गयी है।
जनपद में कुल अध्यक्ष पद के लिए 08 निर्वाचन अधिकारी जिसमें 07 उपजिला मजिस्ट्रेट एवं 01 तहसीलदार तथा 16 सहायक निर्वाचन अधिकारी सदस्य पद के लिए 20 निर्वाचन अधिकारी तथा 40 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किये गये हैं। इस प्रकार 28 निर्वाचन अधिकारी एवं 56 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किये गये है। मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल 1388 मतदान अधिकारियों की आवश्यकता होगी। जनपद में मतदान अधिकारियों की कही कोई कमी की संभावना नहीं हैं। मतदान अधिकारियों को दिनांक 17 व 18 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद के विकास भवन परिसर में स्थित डी०आर०डी०ए० कांफ्रेस हाल में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे क्रियाशील रहेगी। कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित अपनी शिकायत लैण्ड लाईन नं० 0548-2221303,2226100 एवं मो० नं० 9555050448 पर दर्ज करा सकता है। जनपद में कुल संवदेनशील मतदान केन्द्रों की संख्या – 32 तथा स्थल की संख्या – 81 है। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या – 40 तथा स्थल की संख्या – 100 है। अतिसंवेदनशील प्लस मदान केन्द्रों की संख्या – 12 तथा स्थल की संख्या – 38 है। सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी और फोर्स की तैनाती उसी के अनुसार की जायेगी। निर्वाचन से प्रभावित क्षेत्र और 10 कि०मी० की परिधि में जिनके भी शस्त्र होगें वे सभी जमा कराये जायेगें। जिस किसी को भी छूट की आवश्यकता होगी उनको जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा ही छूट दी जायेगी। जनपद में शस्त्र की दुकानों के भौतिक सत्यापन का कार्य उपजिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम के माध्यम से करायी जा रही सभी मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं उनका रूट चार्ट बनाया जा चुका है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *