गाजीपुर।भाजपा अनुसूचित मोर्चा कि जिला पदाधिकारी बैठक जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में मंगलवार को हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि समाज में एकता और समरसता कैसे स्थापित हो यह राजनैतिक दलों का सबसे बड़ा नैतिक कर्तव्य है और भाजपा इसके लिए सदैव समर्पित रूप से प्रयास करती रही है।उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी अभियानों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त है।जहाँ निचली इकाई बूथ अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करने वाले लोग भी संगठन और सत्ता के उच्च पदों पर स्थापित होते हैं।
बैठक में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री जितेन्द्र सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को जो सम्मान और उनसे जुड़े स्थानो को महत्व प्रदान किया वह किसी अन्य राजनीतिक दल के विचारों मे भी कभी नहीं रहा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए शैलेश कुमार राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब से गरीब व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोडा है।उन्होंने बताया कि बाबा साहब के जन्मदिन 14 अप्रैल समरसता दिवस के रुप मे मनाया जाएगा।
बैठक मे विरांगना झलकारी बाई के पुण्यतिथि अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।
संचालन महामंत्री पंकज सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर रामराज बनवासी,शशिकांत शर्मा, राजेश पासवान, मारकंडेय प्रसाद, रंजीत राम,प्रिती रावत आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …