11 अप्रैल को होगा विकास भवन में धरना

गाजीपुर। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक बुधवार को विकास भवन में हुई।जिसमें कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद मुख्यालय विकास भवन पर 11अप्रैल को सुबह10 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया और उसे सफल बनाने पर विचार हुआ।प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाल किया जाय, सातवें वेतन आयोग के संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए उसका पूर्ण लाभ दिया जाय,आउटसोर्सिंग एवं संविदा आदि पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी सुरक्षा भविष्य में स्थाईकरण हेतु नीति तथा समान्य कार्य समान्य वेतन लागू करने की है। साथ ही जनवरी2020 से 31-07-2021 तक फ्रीज महंगाई भत्ते का एरियर भी अनुमन्य किया जाय, शेष बचे राजकीय निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ अनुमन्य किया जाय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलते हुए स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती की मांग है।अन्य लम्बित मांगो को लेकर विकास भवन में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संज्ञान हेतु ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में एस0पी0गिरी, अरविंद कुमार सिंह, विनोद पांडेय, राकेश कुमार पांडेय,आलोक श्रीवास्तव, अजित विजेता, देवेंद्र मौर्या,राजेश कुमार, अभय सिंह, चन्दन कुमार, जय प्रकाश सिंह, गिरजा कुशवाहा, गोविन्द रामेश,बृजेश, रामावतार, विनोद,आलोक, अश्वनी सिंह,अजमत आदि लोग मौजूद रहे ।बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन ओंकार नाथ पांडेय ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *