गाजीपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर शिक्षा क्षेत्र सदर के प्रांगण में स्कूल चलो अभियान के नवीन शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा पुष्प गुच्छ एवं निपुण लक्ष्य स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया तत्पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 10 बच्चों का नामांकन प्रवेश फॉर्म भरकर किया गया तत्पश्चात नामांकित छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवम चॉकलेट भी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने एम0 डी0 एम0 में बने भोजन को चखा और उसकी गुणवत्ता की तारीफ भी की एवं बेसिक विभाग द्वारा लगाए गए टी०एल०एम० स्टालों का अवलोकन करते हुए प्रंशसा भी की । इसके उपरान्त कक्षास्तर के अनुरूप भाषा एवं गणित विषय के निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले निपुण बालक एवं बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया ।तत्पश्चात कक्षा कक्ष संचालन में सकारात्मक योगदान एवं नवाचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों को करने वाले ब्लाक के 5 सर्वाेत्तम अध्यापक एवं शिक्षामित्रों और सामुदायिक सहभागिता में सक्रिय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को भी जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँव के प्रत्येक बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है । जिलाधिकारी ने वहा उपस्थित ग्रामवासियों से आवाहन किया कि जनसमुदाय को अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में करायें साथ ही नारी शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि जिस तरह पिछले शैक्षिक सत्र में शासन द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य 62389 के सापेक्ष 91785 बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान प्राप्त किया था। उसी प्रकार इस नवीन शैक्षिक सत्र में भी लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराकर प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने हेतु बेसिक विभाग कटिबद्ध है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बांसफोर एवं मुसहर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु न्याय पंचायत से लेकर ब्लाक स्तर तक की कार्ययोजना पर कार्य करने का विश्वास जिलाधिकारी को दिलाया।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप,एस०आर०जी०,प्रधानाध्यापक अजय कुमार,विपिन सिंह अश्वनी,अजय,श्रवण,प्रवीण,सुशील गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह एवं अभिषेक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर अविनाश कुमार ने सभी आगुन्तकों का आभार ज्ञापित किया ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …