नवदेवी सम्मान सफाई करने वाली महिलाओं को

गाजीपुर ।नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ‘‘नवदेवी सम्मान’’ समारोह जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी के लिए 27 महिलाओं को 9 श्रेणी जिसमें स्वयं सहायता समूह, वेस्ट टू वेल्थ, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में उद्यमी, सफाई मित्र, मास्टर ट्रेनर, नवाचार, सामुदायिक खाद, निकाय की स्थिति में परिवर्तन, सामुदायिक जागरूकता आदि में योगदान देने वाली महिलाओं को अरूण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी, प्रशासक, प्रभारी स्थानीय निकाय एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज ने बताया कि शासन द्वारा 07 मार्च से 30 मार्च तक ‘‘स्वच्छोत्सव-2023’’ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें निकाय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयास को पहचान कर सम्मानित किया गया है। जिसमें नीलम सिंह, श्रुति यादव, प्रियांजली चौधरी, शीला देवी, चिंता देवी, अमृता सिंह, प्रियंका रावत, संजू देवी, सरिता यादव,उषा साहनी, गिरजा प्रजापति, अनीता देवी, रीमा सिंह, सीमा यादव, गीता देवी,निर्मला देवी, विमला देवी, सरवरी बेगम, जैबुन निशा, गुड़िया देवी, मनीषा रावत, माया देवी, संगीता देवी, रेशमा बानो, रेखा रावत, इन्दू देवी, उषा राजभर को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी मोहम्मदाबाद वीरेन्द्र राव, जमानिया अखिलेश तिवारी, सैदपुर व सादात आशुतोष त्रिपाठी, दिलदारनगर मनोज कुमार पाण्डेय, बहादुरगंज सुरेन्द्र प्रताप सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पालिका अधिवक्ता जयसूर्य भट्ट द्वारा किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *