शहीदों के नामकरण के साथ होंगे जिला पंचायत के कार्य

गाजीपुर ।जिला पंचायत की सामान्य बैठक सपना सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। जिला पंचायत को वर्ष 2023-24 में पंचम राज्य वित्त आयोग एवं पन्द्रहवां वित्त आयोग के अन्तर्गत 50 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन हुआ। इसके साथ जिला पंचायत के क्षेत्राधिकार में व्यवसायियों पर विभव व सम्पत्ति कर वर्ष 2022-23, मु0-81.92 लाख रू० अनुमोदन के साथ शासकीय अनुदान से होने वाले कार्यों का नामकरण जनपद में 130 शहीदों के नाम पर किये जाने का अनुमोदन किया गया। जनपद एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं का मनरेगा लेबर बजट वर्ष 2023-24 अनुमोदित हुआ। बैठक में सदस्य विधान परिषद् विशाल सिंह चंचल, विधायक सदर जैकिशन साहू, विधायक जंगीपुर डॉ० वीरेन्द्र यादव, विधायक जमानियाँ ओम प्रकाश सिंह के साथ ही जिला पंचायत सदस्यगण, प्रमुखगण, इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन सुजीत कुमार मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *