गर्मी से बचाव के लिए विभागों के कसे पेंच

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में आगामी ग्रीष्म काल के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने हीटवेव प्रबन्धन हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं की सुरक्षा हेतु हीट-वेव एक्शन प्लान तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन करें, गर्मी की स्थिति के दौरान पशु प्रबन्धन पर पशुधन के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिये ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करें। मवेशियों के लिये पीने के पानी की उचित व्यवस्था एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित हो तथा पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त शैक्षिक संस्थानों में छात्र/छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालयों में पावर सप्लाई व पंखे आदि की व्यवस्था, गर्मी को ध्यान में रखते हुये विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों व आवश्यकतानुसार सम्बन्धित ग्रामों में पानी की टंकी/टैंकरों आदि की व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि लू के दृष्टिगत विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित क्रियाशील रखा जाये एवं अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें। विभिन्न क्षेत्रों में यदि आग लगने पर अग्शिमन के वाहन जाने लायक नही है तो वहां पर भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बड़े बस स्टैण्डों/टर्मिनलों पर प्राथमिक चिकित्सा, छाया एवं पेयजल की व्यवस्था, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक सिस्टम (पंखा/एसी) का प्राथमिकता के आधार पर समुचित रखरखाव तथा ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक एवं अन्य श्रमिकों के लिये गर्मी सम्बन्धित बीमारियों हेतु जागरूकता कैम्प का आयोजन करें, बाहर कार्याें हेतु कार्य घण्टा में परिवर्तन किये जाने हेतु नियोक्ता को निर्देशित करें। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा निर्माण कामगारों के सम्बन्ध में अन्य अनिवार्य मानकों का पालन करें।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, वन विभाग, मनरेगा के अधिकारियों को ग्रीष्मकाल की तैयारियों एवं हीटवेव कार्य योजना के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें और दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करायें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरूण कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी ,ए डी पी आर ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *