गाजीपुर । अति प्राचीन रामलीला कमेटी गाजीपुर द्वारा शनिवार की रात्रि हरिशंकरी चबूतरे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र भाजपा नेता अभिनव सिन्हा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में निवर्तमान नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रहीं। देश के जानेमाने कवियों और शायरो ने अपनी कविताओं और गजलों से वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि होली एक हर्ष और उल्लास का पर्व है होली के रंगों में सबरंग जाते हैं जिसके बाद कोई भेद नहीं रहता है। उन्होंने आगे कहा कि 11 मार्च 2023 का दिन गाजीपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सांसद, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रयास से गाजीपुर जनपद की बहुप्रतीक्षित मांग, गंगा नदी के ऊपर रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करते गाजीपुर सिटी से ताड़ीघाट तक डीजल रेल इंजन का सफल ट्रायल पूर्ण हो गया। यह संपूर्ण पूर्वांचल और गाजीपुर के लिए होली का अनुपम उपहार है। इसके लिए मैं गाजीपुर के जनता की तरफ से श्रद्धेय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए श्री राम दरबार का पूजन भी किया। निर्वतमान नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों का संचार करें।
इससे पूर्व शायर धड़कन जौनपुरी ने
बेगम से बुढ़ापे मे बहोत नाक मे दम है,
इक हाथ मे कट्टा लिए इक हाथ मे बम है,
इस उम्र मे कहती हैं हनीमून पे चलिए
कैसे उन्हें समझाऊं यहाँ काम ख़तम है।
सुनाकर वाहवाही लूटी। वही हसरत जौनपुरी ने अपने शेर
अज़मातों का निशान है कि नहीं
इसकी दुनिया में शान है कि नहीं
खून कहता हैं ये शहीदों का
मेरा भारत महान है कि नहीं
सुनाकर भारत माता के जय के नारों को भीड़ में बुलंद किया। हास्य के कवि बादशाह प्रेमी देवरिया ने
मुसीबत में खुद को फंसाने से पहले न छींको कभी मुंह बाने से पहले
हसीनों की गलियों में जावो मियां पर
चिलावो नहीं लात खाने से पहले
और हंटर गाजीपुरी ने
बेधड़क बे ख़ौफ़ हर महफ़िल में घुस जाता हूँ मैं
देख कर बीवी को लेकिन बिल में घुस जाता हूँ मैं
उसके लब की चाशनी बेताब कर देती है जब
झट से उठ कर फट से चीनी मिल में घुस जाता हूँ मैं
ने शायरी सुनाकर लोगों को खूब हंसाया और तालियां बंटोरी। इससे पूर्व कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा ने मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि सरिता अग्रवाल को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विनोद अग्रवाल, सरदार दर्शन सिंह, रासबिहारी राय, गुलाम कादिर राइनी, सुनील गुप्ता, सुरेश बिंद, मुन्ना राय, संतोष जायसवाल, विनय कुमार सिंह, रोहित कुमार अग्रवाल, ओमनारायण सैनी, अशोक अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद, लव त्रिवेदी, राम नारायण पांडेय, गोपाल जी पांडेय, सरदार चरणजीत सिंह, सुधीर अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, प्रह्लाद पांडेय, जयसूर्या भट्ट, अखिलेश सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, भाजपा सोशल मीडिया विभाग के संयोजक कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, हर्षजीत सिंह, शनि चौरसिया, विशाल चौरसिया, सुजीत सिंह, अजय कुशवाहा, सूर्यप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूबीआई के पूर्व प्रबंधक वरुण अग्रवाल तथा संचालन ओमप्रकाश तिवारी ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …