गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को हुई।इस बैठक में होने वाले सहकारी संघ के चुनाव और किसानों की समस्यायों पर चर्चा की गयी। बैठक में कार्यकर्ताओं ने लगातार ईंधन गैस, डीजल, पेट्रोल और खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की गरीब आवाम पर भाजपा सरकार का हमला बताया गया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार से तत्काल जातीय जनगणना कराने की भी मांग किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी द्वारा समाजवाद को पाखंड बताये जाने पर निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक सहकारी समितियों के चुनाव के लिए पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा को चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के चलते देश और प्रदेश की जनता हैरान और परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी द्वारा समाजवाद को पाखंड बताये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि योगी का यह बयान संविधान की भावना के विपरीत है । उन्होंने कहा कि योगी जी को यह नहीं मालूम कि बिना समाजवाद के रास्ते पर चले भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा मूर्त रुप नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि समाजवाद और रामराज्य एक दूसरे के पर्याय हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की तानाशाही और उनके जुल्म से बचने के लिए इनके लोगों को जयप्रकाश नारायण जैसे समाजवादी पुरोधा की शरण लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि योगी को न समाजवाद का अर्थ मालूम है न रामराज्य का । उन्हें न समाजवादी आंदोलन के इतिहास का ज्ञान है न अपनी पार्टी के इतिहास का । वह क्या बोल रहे हैं उन्हें खुद नहीं मालूम। समाजवाद पाखंड न होकर योगी का तथाकथित रामराज्य ही पाखंड है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में किसान दुखी हैं। इस सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन सरकार ने किसानों की आय दोगुना तो नहीं कर पायी बल्कि डीजल और बिजली का दाम बढ़ाकर किसानों को और परेशानी में ढकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से किसान नहीं बल्कि चंद पूंजीपति घराने ही लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में ईंधन गैस के दामों में पांचवीं बार बढ़ोत्तरी कर भाजपा सरकार ने देश की जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। होली के ठीक पहले गैस सिलेंडर का दाम 50रुपये बढ़ा कर भाजपा सरकार ने जनता के होली का रंग फीका कर दिया है।
पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से सभी जाति और समाज के लोग को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील किया। उन्होंने पार्टी हित में कार्यकर्ताओं से त्याग और ईमानदारी से काम करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग आये दिन समाजवादी विचारधारा पर हमला बोल रहे हैं उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है।
पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने सहकारी समितियों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इस चुनाव के दांव पेंच से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और इस चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं से तन मन धन से जुटने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसानों के हित से जुड़ा हुआ है। इस चुनाव में सभी को सहकारी संगठनों को पूंजीवादी और सामंती ताकतों से बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।
बैठक में मुख्य रूप से गोपाल यादव, मदन सिंह यादव, अशोक कुमार बिंद,अरुण कुमार श्रीवास्तव, रविन्द्र प्रताप यादव,तहसीन अहमद,भानु यादव, कमलेश यादव, अमित ठाकुर,नरसिंह यादव,आत्मा यादव,राजकिशोर यादव, अवधेश यादव, देवचंद आजाद,गोवर्धन यादव, राजेंद्र यादव,जै हिंद यादव, दिनेश यादव, बलिराम यादव, बृजदेव खरवार, सदानंद यादव, नफीसा बेगम,शिवबच्चन यादव, रमेश यादव,शेर अली राईनी,प्रभुनाथ राम, सिंकदर कन्नौजिया, सुजीत कुमार,राधेश्याम यादव,दारा यादव, दिनेश राम,लल्लन राम, सुदामा राम,राजीव यादव आदि उपस्थित थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …