सैदपुर। भारतीय जनता पार्टी सैदपुर विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला बैठक पूर्व विधायक सुबाष पासी के आवास पर पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर की अध्यक्षता में दो सत्रों मे हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गठन जिन उद्देश्यों तथा सिद्धांतों को लेकर हुआ था आज वह शत प्रतिशत पूर्ण हो रहा है।समाज और राष्ट्र का विकास आजादी के बाद जिस गति से होना चाहिए था ।वह तत्कालीन नेतृत्व तथा राजनीतिक तुष्टिकरण के कारण नहीं हुआ । जबकि भाजपा संगठन लगातार एकता और अखंडता के साथ साथ देश के बुनियादी ढांचा को मजबूती प्रदान करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के लिए काम कर रही है।
कार्यशाला को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यशाला मे अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया।जिसमें बूथ, शक्तिकेन्द्र ,पन्ना प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप, मन की बात आदि कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।।सरल एप्स तथा वेब लिंक्स के उपयोग की भी जानकारी दी गई।
बैठक का संचालन विधानसभा प्रभारी बृजनंदन सिंह ने किया।
बैठक मे विधानसभा संयोजक नरेंद्र पाठक,जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष मारकंडेय चौहान , श्यामकुंवर मौर्या, प्रवीण त्रिपाठी, अश्वनी पांडेय,पूनम मौर्य, सुधिर पाटिल सहित सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …