शुल्क जमा करें,होगा होली मिलन

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा की मासिक बैठक विकास भवन कार्यालय पर हुई। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा परिषद से संबध्द सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील किया कि जिन संगठनों का द्विवार्षिक अधिवेशन पूर्ण हो चुका है वह अपने संगठनों का चुनाव अधिवेशन संपन्न कराएं जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। उन्होंने परिषद से संबध्द सभी पदाधिकारियों से यह भी अपील किया कि जिन संगठनों का अभिदान शुल्क व संघर्षता शुल्क नहीं जमा है उसे जमा कर दें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा था किंतु कोरोना जैसे महामारी की वजह से 2 वर्ष परिषद का होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं हो सका, किंतु इस वर्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन 15 मार्च को विकास भवन के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें जनपद के परिषद संबध्द व सहयोगी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य व जनपद के अधिकारी मौजूद रहेंगे।बैठक को परिषद के मुख्य सलाहकार एस पी गिरी, जयप्रकाश सिंह, रोशन लाल, डीएस राय ,अखिलेश सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में परिषद द्वारा घोषित होली मिलन समारोह को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में अश्वनी कुमार सिंह अभय सिंह ,उदय राज ,इम्तियाज, विनोद कुमार पांडे,अखिलेश कुमार गौतम ,सूर्यकांत पांडे, चंदन राम ,अरविंद श्रीवास्तव, राजेश यादव,ओम प्रकाश यादव,गोपाल गुप्ता, अजीतनाथ विजेता, कुंदन सिन्हा, रोशन लाल ,जयप्रकाश बिंद ,लल्लन राम, राम अवतार विनोद चौधरी, मनोज कुमार, बृजेश यादव दीपक श्रीवास्तव, ओंकार नाथ पांडे ,आलोक राय आदि मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *