ग़ाज़ीपुर जनपद के लिये गौरव का क्षण
ग़ाज़ीपुर। माटी के लाल इंजी. राजेश कुमार राय आई टी एस को आ टी आई -इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (भारत सरकार का उपक्रम) का सी एम डी चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। जो कि अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण पद हैं। इंजी.राजेश राय बहुत ही कम उम्र में ही सी एम डी बन गए। यह जनपद के लिये गौरव की बात हैं।
इंजी.राजेश राय को सी एम डी बनाये जाने पर पूरे जनपद में गर्व और खुशी का माहौल है। राजेश राय कासिमाबाद तहसील के पाली गांव के रहने वाले हैं। उनके पैतृक गांव में गांववासियो ने जमकर खुशियां मनाई। परिवार वालों ने मिठाई बांटकर गांववासियों के साथ अपनी खुशी को शेयर किया।
इनके पिता का नाम राजनारायण राय व माताजी का नाम अदिता राय है। इंजी.राजेश राय की शुरुआत की शिक्षा अपने गांव से हुई फिर आगे की पढ़ाई क्वीन्स कालेज वाराणसी से हुई।इन्होंने इंजीनियरिंग बी.टेक की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से की। बाद के दिनों में एम टेक जे एन यू दिल्ली से किया। मैनेजमेंट भी- फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस दिल्ली से किया। जो कि देश का प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता हैं।
कार्य-सेवा विवरण—–
इंजी. राजेश राय आई टी एस एम टी एन एल भारत सरकार में वर्ष-1993 से2008 तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। तदुपरांत वर्ष-2008 से 2020 तक विदेश मॉरीशस में एम टी एन एल के अंतर्गत 12 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। विदेश से आने के बाद वर्ष 2020 में इन्होंने महाप्रबंधक एम टी एन एल मुम्बई भारत सरकार के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया। भारत सरकार ने इंजी.राजेश राय को 5वर्षो तक (भारत सरकार का उपक्रम) का सीएमडी नियुक्त कियाहैं। जिसका मुख्यालय बैंगलोर कर्नाटक में स्थित हैं। आई टी आई की स्थापना वर्ष- 1948 में की गई। इसका अपना खुद का आर एन्ड डी भी हैं।25 (मार्केटिंग सर्विसेस व प्रोडक्ट्स) पूरे भारत मे हैं।
गुरुवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन कल्याण मंच के तत्वाधान में कैम्प कार्यालय इंद्रपुरी शास्त्री नगर में एक बैठक आहूत कर इंजी.राजेश राय को सीएमडी -आई टी आई नियुक्त किये जाने पर शुभ चिंतकों व उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अपनी तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने कहा कि इंजी. राजेश राय को सीएमडी बनाये जाने पर पूरा ग़ाज़ीपुर जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।जिसमे प्रमुख रूप से कृपाशंकर राय डी जी सी क्रिमिनल ,मोहन तिवारी, अजय शंकर, विनोद पांडेय ,मनीष राय, डा. कृष्णकांत, आमोद सिंह, सुनील राय, प्रांजल, अनिल राय, श्री नारायण राय, सीताराम राय,असिस्टेंट प्रोफेसर नर नारायण राय व डा. देव प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव राय ने किया एवम कार्यक्रम का संचालन स्वामी सहजानन्द सरस्वती जन कल्याण मंच के संयोजक सुधीर कुमार प्रधान ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …