बड़ी कार्रवाई,13 गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नगर व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के कुशल निर्देशन में रविवार को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी व थानाध्यक्ष दुल्लहपुर की संयुक्त टीम द्वारा नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य ,प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए 13 को गिरफ्तार किया गया है । 01 आरोपी फरार है।सभी 14 आरोपियों के विरुद्ध दुल्लहपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 032/23 अंतर्गत धारा 419/420/467/468/471/120ठ भा0द0वी0 व 3/4/7/10 उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998  तथा 35/42 आधार कार्ड (वित्तीय और अन्य सब्सिडी लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम 2016, थाना दुल्लहपुर में पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा रायफल क्लब सभागार में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर प्रेस प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्तगण में ओंमकार नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह ग्राम सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ , सुनील सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर ,अजीत प्रताप सिंह पुत्र महेश प्रताप सिंह ,रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर , मगन पाण्डेय पुत्र भवानी प्रसाद पांडे पता मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर , विजय पाल सिंह पुत्र दिवाकर सिंह तेलियाडीह,गोल्हौरा सिद्धार्थनगर , ऋषभ सिंह पुत्र महेंद्र सिंह पता खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती , सौरभ कुमार पुत्र सुरेंद्र राम देवकली चिरैयाकोट, बृजेश कुमार पुत्र मोहित राम पता नसीरुद्दीनपुर चिरैयाकोट, रोशन गुप्ता पुत्र मुन्ना प्रसाद गुप्ता पता रेवरीया दुल्लहपुर , आरोपी  रहमान यादव प्रधानाचार्य डीएसवाई इण्टर कॉलेज फरार चल रहा है। जय मॉ दुर्गा इण्टर कालेज रेहटीमालीपुर थाना दुल्लहपुर एवं महन्त रामाश्रय दास इण्टर कालेज तिरछी के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।  
उन्होने बताया कि  स्वाट टीम द्वारा बरामदगी में हाईस्कूल इण्टरमीडिएट का 43 अदद प्रवेश पत्र,29 अदद आधार कार्ड,03 अदद फीस रजिस्टर (अटेंडेंस व फीस रजिस्टर), व कक्षा 9, 10, 11, 12 का नामनल फार्म 15 अदद प्रश्नपत्र, 01 अदद मानीटर, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद प्रिंटर व गिरफ्तारी 13 नफर अभियुक्त। गिरफ्तार करने वाली टीम स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर प्रवीण यादव मय टीम एवं  सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी मय टीम के साथ उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *