एआईसीसी में तीन, खुशी में कांग्रेसी

गाज़ीपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एआईसीसी के अपने नए सदस्यों की लिस्ट जारी की गयी है। जिसमें गाज़ीपुर जिले को सम्मान मिला है। गाज़ीपुर के 3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एआईसीसी में जगह मिली है। इसमें पहला नाम ज़मानियाँ क्षेत्र के कार्यकर्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान का है, दूसरा नाम मनोज यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष हैं जो सोनवानी, बाराचवर के रहने वाले हैं, और तीसरा महत्वपूर्ण नाम है पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय का जिनको एआईसीसी का सदस्य बनाकर पार्टी ने विश्वास जताया है। ऐसे में इन तीनों कार्यकर्ताओ को एआईसीसी का सदस्य बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी में जनपद से तीन सदस्यों को बनाए जाने की खुश खबर आने के बाद जिलाध्यक्ष सुनील राम सहित तीनों नव नियुक्त एआईसीसी सदस्यों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय सहित पार्टी के सभी बड़े नेताओं का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं और सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *