महिला चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था से खफा कर्मचारी नेता

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आनंद कुमार मिश्रा से मुलाकात कर महिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व एडमिट मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत की। समस्या के निदान को लेकर वार्ता विचार-विमर्श चर्चा किया। शिकायत कर्ता रितु राय कनिष्ठ सहायक द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को सम्बोधित करते हुए महिला चिकित्सालय की दुर्व्यवहार दुर्व्यवस्था को लेकर चेतावनी दिया। उसके उपरांत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संज्ञान में लिया गया और महिला चिकित्सालय में एडमिट गुड़िया गुप्ता, रागिनी राय,गुलाब साह ,अमीना , बिट्टू राय सहित कई मरीजों व उनके परिजनों द्वारा महिला चिकित्सालय बाहर से दवा मंगाने। दोबारा आपरेशन, चिन्हित दुकानों अल्ट्रासाउंड कराने जैसे पर्ची सहित चिन्हित आरोप लगाए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जांच कराकर दोषी स्टाफ के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को एक सप्ताह का समय दिया गया।जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर नहीं सुधरे तो बाध्य होकर इसी महिला चिकित्सालय पर होगा सत्याग्रह जैसा आंदोलन जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हास्पिटल का होगा।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,रोशन लाल, देवेंद्र मौर्य, कामेश्वर,विनोद, अनिल कुमार, दिनेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *