यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बैठक राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग के सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रेषित प्रश्नपत्रों को प्राप्त करने, उन्हे पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित स्थान पर सी0सी0टी0बी0 के निगरानी में रखना, प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों पर डबल लाक वाले स्टील/लोहे की आलमारी में रखा जायेगा। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने पर डबल लाक की आलमारी में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर रखवाया जाय तथा डबल लाक वाली आलमारी में पेपर सील से बंद किया जाय।
जिलाधिकारी ने नामित किये गये समस्त सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/फ्लाईग स्क्वायड टीम/समस्त केन्द्र व्यवस्थापक को16 फरवरी से दो पॉलियों में होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि जनपद मे 253 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमे 10 जोन, 11 सचल दल एवं 35 सेक्टरों में विभक्त किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। जो अपनी पूरी निष्ठा एवं तन्मयता के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभायेगे। उन्होने कहा कि मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र का उत्तरदायी होता है कहीं से चूक होने पर सारी जिम्मेदारी उसी की होती है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के प्रारम्भ से लेकर समाप्ति तक दोनो पॉलियों में पूरा प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाये। परीक्षा केन्द्रों पर नकल कितने तरीकों की होती है, इस पर पैनी नजर रखी जाये, विद्यालय परिसर में एक से अधिक रास्ते होने पर उन्हे तत्काल सील करने का निर्देश दिया। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति किसी भी दशा में उपस्थित न रहें। परीक्षा केन्द्रों पर लाईट, जनरेटर, सीसीटीवी, डीजल, इण्टरनेट कार्ड की उपलब्धता पूर्व में निरीक्षण कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समस्त उपजिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की समाप्ति के एक घन्टे बाद तक परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के सील बंद/मोहर होने से लेकर निर्धारित स्थान पर जमा कराने तक पूरी चौकसी बरतेंगे। फ्लाईंग स्क्वायड टीम परीक्षा के प्रारम्भ से समाप्ति तक के समय तक चक्रमण करती रहेगी। उन्होने किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस बल तथा बनाये गये कन्ट्रोल रूम को सूचित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ,केन्द्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पश्चात उन्होने राजकीय सिटी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं में प्रयोग होने वाली सामग्री , प्रश्नपुस्तिका, मॉनिटरिंग सेल, स्ट्रांगरूम में लगाये गये सी सी टी वी कैमरा को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *