राहुल गांधी के संदेश को पहुंचा रहे घर-घर

गाजीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में भी जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में शनिवार को वार्ड नंबर 24 के मोहल्ला नखास, गुदड़ी चितनाथ में हाथ से हाथ जोड़ो का पंपलेट बांटकर जननायक राहुल गांधी के संदेश को घर घर तक पहुंचाया गया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है भाजपा सरकार के खिलाफ वह बिल्कुल सत्य कहा है क्योंकि देश के आम जनता का पैसा लूटकर यह हम दो हमारे दो की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया है ये अब जग जाहिर हो गया है अब हम लोग गांव गांव नगर नगर राहुल गांधी का यह हाथ से हाथ जोड़ो का संदेश घर घर लेकर जा रहे हैं।इसी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पीसीसी रविकांत राय ने कहा ये भाजपा सरकार “खुद के मन की बात गरीब के पेट पर लात” मारने की बात करती है जब तक भाजपा की भ्रष्ट सरकार रहेगी तब तक आमजन खुश हाल नहीं रहेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार में किसान,नौजवान,मजदूर,छोटे व्यापारी एवं बेरोजगार सब बेहाल व परेशान हैं। इस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव, मनीष कुमार राय ,ज्ञान प्रकाश सिंह ,हामिद अली, आशुतोष गुप्ता ,अनुराग पाण्डेय, अभय कुशवाहा, शक्ति आनंद, जय विजय गुप्ता ,लखन श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राजेश चौहान, मोहम्मद वजीर, जफर अहमद ,मुस्ताक अहमद, मिंटू मोहम्मद, इकराम खान, गफ्फार पिंटू ज्वैलर ,मोहम्मद हमीद, जमाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *