गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कि अध्यक्षता में शुक्रवार को छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर लोकसभा संचालन समिति तथा लोकसभा अंतर्गत आने वाली सभी पांचों विधानसभा के संचालन समिति कि संयुक्त बैठक हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भाजपा जनता के बुनियादी जरूरतों, राष्ट्र सम्मान तथा देश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का गठन ही सेवा राजनीति के लिए हुआ है।और हमारा लक्ष्य है कि गाजीपुर लोकसभा को भाजपा जीतकर रहेगी।
लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा की जनता आज अपने को ठगा महसूस कर रही है। विकास कि जो ज्योति मनोज सिन्हा ने जलाई थी वह आज बुझ सी गयी है।इस बात को जनता समझ चुकी है। इस गति को पुनर्जीवित करने,क्षेत्र के विकास के नये मानदंडों के लिए 2024 में भाजपा भारी मतों से गाजीपुर चुनाव को जीतेगी।
लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश ने वृत्त लिया और संगठन की शक्ति से सदस्यों को अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कल 11 फरवरी को पं दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि अवसर को भाजपा जिले के प्रत्येक बूथों पर समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
इस अवसर पर रामनरेश कुशवाहा, सरोज मिश्रा,मनोज सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा,रघुवंश सिंह,नरेन्द्र पाठक, रमेश सिंह,प्रमोद राय,गिरिश शर्मा, संजीत यादव,लालसा राजभर सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …