गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की सरकार द्वारा पारित यह बजट सिर्फ एक वित्तीय वर्ष का बजट नहीं बल्कि आगामी 25 वर्षों के अमृत काल का पहला बजट है।जिसमें देश की हर क्षेत्र में क्षमता वृद्धि का प्रयास किया गया है। यह बात मंगलवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र नाथ जायसवाल ने भाजपा व्यापार एवं बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा जिला पंचायत हाल में आयोजित अमृतकाल बजट संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस बजट में उद्योगों के बढावा के साथ रोजगार वृद्धि प्रदान करने की पूरी व्यवस्था है।भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो,राष्ट्र समृद्ध हो,जन जन खुशहाल हो यह हमारी सरकारों का संकल्पित लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश कि सरकारों का लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना हो। जिससे देश की पूरी आबादी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की अर्थ व्यवस्था विश्व के पाँचवें स्थान पर आ गया है।
केन्द्र सरकार की बजट विशेषताओं को जन जन तक पहुंचाने के निमित्त भाजपा व्यापार एवं बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा जिला पंचायत सभागार में गाजीपुर व्यापार जगत के भामा शाह शाहू की अध्यक्षता मे बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यापारी नेता संतोष वर्मा ने कहा कि हम सदियों तक जिसके गुलाम रहे उस ब्रिटेन तथा शक्ति सम्पन्न राष्ट्र फ्रांस को पीछे छोडकर आज हमारा देश इस सरकार के नेतृत्व में विश्व के पाँचवें स्थान पर आ गया है । जल्द ही यह तीसरे स्थान पर आने को तैयार है।उन्होंने कहा कि 2049 तक हमारी अर्थ व्यवस्था का यह दर्शन है।
अधिवक्ता जयसूर्य भट्ट ने कहा कि संसाधनों की वृद्धि और लोगों की जीवन समृद्धि सरकार के लक्ष्यों में शामिल है और आज देश के हर कोने का विकास समान रूप से और तेज गति से हो रहा है।पर्यटन की दृष्टि से आज गाजीपुर महत्वपूर्ण बनता जा रहा है।
प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत संतुलित और हर वर्ग को मजबूती देने वाला बजट है।
बजट पर आदित्य जायसवाल राजन ने कहा कि वेदानुकूल राजा राष्ट्र को मिला है।जिससे देश सुख और सम्पन्नता की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिले के प्रमुख व्यवसायी, अधिवक्ता और बुद्धिजीवी जन उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने संगोष्ठी के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।संचालन प्रमुख व्यवसायी संजीव गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,अशोक मिश्रा, सरोज कुशवाहा, बार एशोसिएशन अध्यक्ष सुधाकर राय एडवोकेट ,अमर सिंह,मगन लाल भारती,सरिता अग्रवाल,डा केदारनाथ सिंह,डा संगीता बलवंत,कालीचरन राजभर,प्रवीण सिंह,ओमप्रकाश राय,दर्शन सिंह,विनोद अग्रवाल,शशिकान्त शर्मा,
विजय शंकर वर्मा, निर्गुण दास केशरी, संतोष जायसवाल,कृपाशंकर राय एडवोकेट, दीनदयाल शर्मा एडवोकेट,सुधीर केशरी, विशाल चौरसिया, श्रीप्रकाश केशरी, अच्छे लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …