भारत माता की मूर्ति बनाने वाला छात्र सम्मानित

गाजीपुर 27 जनवरी। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन जो 24 से 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के दिन राइफल क्लब में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता किया। जिसमें लेखन, साहित्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रत्योगिता, निबंध, मूर्तिकला इत्यादि का आयोजन किया गया।

जिसमें इंटर कॉलेज करंडा के छात्र संदीप कुमार ने मूर्ति कला जैसे कठिन कला में भारत माता की मूर्ति बनाई। जिसे देखकर चयन समिति सम्मोहित होकर उसे सहर्ष प्रथम स्थान प्रदान किया और बार-बार शिक्षक के प्रशिक्षण की तारीफ की। शिक्षक के प्रशिक्षण से प्रसन्न होकर जिला विकास अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त अधिकारीयों ने शिक्षक को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए इंटर कॉलेज करंडा के कला अध्यापक श्री अविनाश सिंह गौतम द्वारा छात्रों में कला के प्रति प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री गौतम ने कहा कि यदि हमें बालकों की प्रतिभा का उच्चतम स्तर देखना है तो हमें उनके परीक्षण की कठिनता का स्तर भी बढ़ा देना चाहिए। तभी हम उनके अन्दर निहित समूची संभावनाओं को तराश सकेंगे। ऐसे आयोजनो से बच्चो को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। प्यारे बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो भविष्य की अपार संभावनाएं समेटे हुए हैं। उन्होंने इस सम्मान के लिए चयन मंडल का आभार व्यक्त करते कहा कि बच्चे कुम्हार की माटी है। उन्होंने जितना तरासेंगे वह उतना ही सुंदर बनेंगे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *