गाजीपुर। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सालय सदर पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी सोमनाथ रावत को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा रामचरितमानस पुस्तक, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया और मंच पर बैठे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से मांग किया गया कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी का संपूर्ण देयक भुगतान किया जाए। मंच पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्वस्थ किया गया कि सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी का समस्त देयक भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत हुए कर्मचारी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया और सम्मान समारोह में आए सभी पदाधिकारी,अधिकारी व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
सम्मान समारोह में अभय सिंह, श्रीपति तिवारी, विनोद यादव, गोपाल गुप्ता, राजेंद्र यादव, गोवर्धन, घनश्याम, गामा, आशुतोष,राधेश्याम, दीपक पटेल, संदीप पटेल,मनीष पाठक, सामू, शिवपूजन,मोहित, दशरथ,राजेंद्र, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता ओम प्रकाश यादव व संचालन अरविंद श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …