अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस

गाजीपुर ।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक रॉयफल क्लब सभागार में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद की कौशल विकास योजना तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया जाना था। इसके साथ-साथ ही कौशल विकास मिशन एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में संचालित कौशल विकास मिशन योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजनाओं की गहन समीक्षा के उपरान्त जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को संचालित कर रही पी0आई0ए0 द्वारा प्रस्तुत प्लेसमेंट आंकड़ों का सत्यापन टास्क फोर्स गठित कर सभी प्रशिक्षण केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को नोटिस जारी करने के लिए जिला समन्वयक कौशल विकास को निर्देशित किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जिला कौशल विकास योजना में मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, कृषि विकास, बागबानी, जैविक खेती, अर्थ गंगा, डेयरी आदि क्षेत्रों में नवयुवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जॉब रोल शामिल किए जाने हेतु निर्देश जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी नेशनल फेलो को दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *