गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी इंजीनियर अवध बिहारी प्रधान की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई।स्व. एबी प्रधान प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में सेवारत रहे।मिरजापुर, आजमगढ़ और मऊ जनपद में अपने सेवा काल में तैनात रहे।सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने परिवार के साथ आजमगढ़ में रहते थे। 12जनवरी को उनका आजमगढ़ में ही लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया था।वह आजीवन गायत्री परिवार से जुड़े रहे।जनसेवा के कार्य वह अत्यंत उत्साह के साथ करते रहे।लोगों को खिलाने के भी काफी शौकीन थे।कला प्रेमी होने के कारण कलाकारों का अत्यंत सम्मान करते थे। उनकी परंपरा को उनके पुत्र और भाई आगे बढ़ा रहे हैं।
पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में इंटर कालेज मुहम्मदाबाद के प्रबंधक अवध किशोर राय, गिरिजा मस्ताना, प्रधान संघ भांवरकोल के अध्यक्ष व मलिकपुरा के प्रधान इंद्रासन राय,जोगा मुसाहिब के पूर्व प्रधान राजेंद्र राय,डा. एके राय,धनंजय राय, स्व.एबी प्रधान के भाई कैलाश बिहारी प्रधान, श्याम बिहारी प्रधान, विपिन बिहारी प्रधान, सुरेश प्रधान, अविनाश प्रधान आदि प्रमुख लोग रहे।अतिथि का स्वागत स्व.एबी प्रधान के पुत्र द्वय विन्ध्येश प्रधान,अरुणेंद्र प्रधान ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …