चुनाव में तन मन से जुटें कार्यकर्ता

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक में होने वाले नगर निकाय के चुनाव और किसानों की समस्यायों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
कार्यकर्ताओं ने नगर निकाय के इस चुनाव में पार्टी को हर कीमत पर जिताने का संकल्प लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह जनपद में सभी नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में पार्टी अपना परचम लहरायेगी ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने भाजपा सरकार पर दोषारोपण करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के टलने के पीछे भाजपा की साज़िश है। उन्होंने भाजपा सरकार को पिछड़ों और दलितों का दुश्मन बताते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा जरूर देती है लेकिन है किसी की नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय की चुनाव की तैयारी में तन-मन से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव टलने से जो समय मिला है कार्यकर्ता उसे अवसर के‌ रूप में बदल दें और पार्टी की नीतियों और नेता के संदेश को लेकर नगर क्षेत्र में उतर पड़ें । उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि कोई संदेह में न रहे ,पार्टी का कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता ही बनेगा प्रत्याशी। कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान क्योंकि कार्यकर्ता ही हैं पार्टी की रीढ़ हैं। बाहरी प्रत्याशी उतारने का कोई सवाल ही नहीं।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्यायों के प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार का पूरा ध्यान पूंजीपतियों को लाभ दोगुना करने में है । उन्होंने कहा कि यह सरकार विरोधी दलों के नेताओं के साथ बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है। जाति और धर्म के चश्मे से देखकर काम करती है यह सरकार।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, योगेन्द्र राय,गोपाल यादव,धर्मदेव यादव, बलिराम यादव,दिनेश यादव, राजेंद्र यादव, गोवर्धन यादव, बलिराम यादव, अमित ठाकुर,गोवर्धन यादव, आशा यादव,रीता विश्वकर्मा,शेर अली राईनी, मोहम्मद आरिफ, फिरोज जमाल,जगमोहन बिंद, विवेक सिंह शम्मी,मदन यादव,राधे यादव, जयप्रकाश कसेरा कृष्णा यादव,प्रभुनाथ राम, सुदामा राम, रीना यादव,आदि उपस्थित थे।
संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *