गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बुधवार को लंका मैदान में ज्वाइंट मेडिकल फोरम के तत्वावधान में कंबल का वितरण किया । यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे की इसी तरह मदद करनी चाहिए।प्रचंड ठंड में जितने गरीबों को कंबल मिला है वह,उनके परिवार ठंड से बचेंगे तो उनकी दुआएं इस कंबल को जुटाने वाले परिवारों को मिलेंगी।इस नेक कार्य को देखकर दूसरे भी प्रेरणा ग्रहण करेंगे। उन्होंने ज्वाइंट मेडिकल फोरम को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर 700 लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर फोरम के संरक्षक डा.एके मिश्रा, अध्यक्ष डा.जेएस राय एवं सचिव डा.जेके यादव तथा अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के महामंत्री बच्चा तिवारी मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …