गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जो ब्रिटानिया हुकूमत से लेकर फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है और आज भी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ प्रेम बांट रही है। देश की आजादी के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया और एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर देश को मजबूती प्रदान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को की गई थी, जिसमें ए ओ ह्यूम, दादा भाई नैरोजी और दिनशा वाचा की मुख्य भूमिका थी। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही “भारत जोड़ो यात्रा” जिससे विपक्षी घबराए हुए हैं। 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी, जिसमें गाज़ीपुर के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में सहभागिता सुनिश्चित है, साथ ही 26 जनवरी से “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” जो बूथों से होते हुए लोगों के घरों तक जाएगी, उसका भी शुभारम्भ और सफल आयोजन कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनावों में मौजूदा सरकार बिना पिछड़ों का हित देखे अपने मतलब और स्वार्थ में कराना चाहती है, उसमें भी हम पूरी दमदारी से मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेसका एक लंबा इतिहास रहा है कांग्रेस सभी धर्म – जाति व समुदाय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी हमेशा देश को आगे ले जाने की सोच रखती है। भारत जोड़ो यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे मौजूदा भाजपा सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग के लोग भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। जिसके चलते गाज़ीपुर में आयोजित प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन व सहयोग मिला था, उसी तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में जिले से जबरदस्त भागीदारी का आश्वासन देते हुए आगामी नगर निकाय चुनाव में कोर्ट के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक रणनीति और सुयोग्य प्रत्याशियों को उतारकर चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव डा. जनक कुशवाहा, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद ,पीसीसी सदस्य लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव सिंह ,चंद्रिका सिंह, राम नगीना पांडे, राजेश गुप्ता, विश्वनाथ जायसवाल, सतीश उपाध्याय, जाफर सिद्दीकी, शशिभूषण राय, विनोद सिंह, आशुतोष गुप्ता ,मनीष राय, रूद्रेश निगम, ओम प्रकाश पांडे ,श्याम नारायण कुशवाहा, सुमन चौबे, गायत्री प्रजापति, सुशील सिंह, हामिद अली ,राजेश उपाध्याय, जूना शर्मा ,साजिद खान, बृजेश कुमार, विजय शंकर पांडे, कैलाशपति कुशवाहा ,सबीहुल हसन ,आदिल अख्तर समू शिकारी, अरविंद कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …