गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिये जाने तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने दिये गये निर्देश पर देवकली, मिर्जापुर, मनिहारी, सुभारखपुर, बिरनो, करण्डा , गोडउर, कासिमाबाद एवं मरदह के एम ओ वाई सी के द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। प्रधानमत्री मातृत्व वन्दना योजना में सदर, बिरनो, रेवतीपुर एवं सादात एम ओ वाई सी के कम प्रगति पर उन्हे चेतावनी एवं स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा /जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिये जाने तथा दवा एवं ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के दिये गये निर्देश के बावजूद भी देवकली, मिर्जापुर, मनिहारी, सुभारखपुर, बिरनो, करण्डा , गोड़उर, कासिमाबाद एवं मरदह के एम ओ वाई सी के द्वारा कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे स्पष्टीकरण का निर्देश दिया तथा प्रधानमत्री मातृत्व वन्दना योजना में कम प्रगति पर सदर, बिरनो, रेवतीपुर एवं सादात एम ओ वाई सी को चेतावनी एवं स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। उन्होने प्रसव उपरान्त लाभार्थियों/आशाओं को दिये जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के सम्बन्ध में शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया तथा उन्होने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्य केंन्द्रों पर जे एस वाई भुगतान पेन्डिग हैं उसका ततकाल निस्तारण करवाते हुए भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्गत जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली तथा प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होनेे कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सालयों में कोविड वार्ड, एच डी यू वार्ड, आई सी यू वार्ड , आईसोलेशन वार्ड तथा आक्सीजन संचालन हेतु पाईपलाईन व्यवस्था की जानकारी ली तथा जहां-जहां आक्सीनज पाईप लाईन की समस्या है वहां टेण्डर कर कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। उन्होने कोविड टेस्टिंग पर जोर देते हुए जनपद में अधिक से अधिक कोविड जॉच कराने के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनो पर एक टीम के माध्यम से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम) डा0 उमेश कुमार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश सिंह समस्त एम ओ वाई सी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …