गाजीपुर। एकल अभियान द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस का आयोजन सोमवार को ग्राम पंचायत मऊपारा विकास खण्ड देवकली में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता एवं वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमारे सांस्कृतिक विरासत में हमारे पूर्वजों की वीरता की गाथाओं की स्मृति में मनाया जाता है ।उन्होंने कहा कि एकल अभियान यह एक ऐसा अभियान है जो राष्ट्रवाद की भावना को प्रेरित करता है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सैदपुर अंचल में 300 से अधिक एकल विद्यालय संचालित हैं तथा इन विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को नैतिक विचार धारा पर जोर देते हुए नैतिकता एवं राष्ट्रवाद का पाठ पढाती है। उन्होंने इस अभियान से जुड़े हुए समस्त लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एकल अभियान एक यूनिक अभियान है । शिक्षा देने एवं साक्षर होने मात्र से ही मानव जीवन का सम्पूर्ण विकास नही होता जब तक उनकी मानसिकता नही बदलती तब तक वह पूर्ण रूप से शिक्षित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कार्यक्रम में उत्साहित बच्चों द्वारा किये गये प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बहेरी गांव के एक बच्चे का कुश्ती के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हेतु चयनित होने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनपद का नाम रोशन करने की बात कही। इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर व्लाक प्रमुख देवकली माधुरी यादव,सन्तोष कुमार शोले, केन्द्रीय युवा प्रमुख दिल्ली, तहसीलदार सैदपुर ,अन्य गणमान्य, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …