गाजीपुर।कांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल ददरीघाट में रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया।प्रिसिंपल उषा श्रीवास्तव के निर्देशन और नेतृत्व में आयोजित बाल मेले का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।
मेले में बच्चों ने ब्रेडरोल,पानी फुल्की, चाट पापड़ी, छोला समोसा, क्रीम रोल,भेलपुरी, शाही टुकड़ा, केक आदि की खरीददारी की और स्वाद भी लिया।फैंसी ड्रेस में सजे धजे बच्चे अभिभावकों और अध्यापकों के साथ अपने सहपाठियों के भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।मेले में बच्चों ने खेलों का भी आनंद उठाया।स्ट्रक द बैलून, लकी नंबर,अरेंज द वर्डस्, अरेंज द नंबर, अरेंज द अल्फाबेट खेल में अधिक रुचि ली।
इस दौरान शिक्षिका श्रेयांशी,अंकिता, प्रतीक्षा, ममता, शीतल,गुलशन, अंजली ने पूरी तन्मयता से छात्र छात्राओं को मेले के आनंद की अनुभूति कराई।अंत में प्रिसिंपल उषा श्रीवास्तव ने सबके प्रति आभार जताया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …