पीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष छात्रनेता दीपक उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया । समाजवादी पार्टी की सदस्यता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर उन्हें ग्रहण करायी ।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर छात्रनेता दीपक उपाध्याय ने कहा देश की तानाशाह भाजपा सरकार से समाजवादी पार्टी ही लड़ने में सक्षम है। समाजवादी पार्टी में ही सभी जाति और धर्म के लोगों का सम्मान है । उन्होंने कहा भाजपा राज में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को छात्र और नौजवान विरोधी बताते हुए कहा कि बेतहाशा बढ़ती हुई बेरोजगारी के आलम में देश का नौजवान कुंठित है ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि दीपक उपाध्याय के पार्टी में शामिल होने से संगठन मजबूत होगा ।
उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मीरा उपाध्याय, देवमुनि देवी,शिवकुमारी देवी, निर्मला देवी, अश्वनी राय,सुभम् कुमार बिंद,दिलीप कुमार,प्रवीण पाण्डेय,विशाल विश्वकर्मा, अनीता विश्वकर्मा, बृजेश यादव, गरिमा पांडे, अर्चना देवी,ओमसंत यादव, गोपाल यादव,राजू, विकास खरवार, निखिल सिंह,प्रीत राय,शारदा यादव, सविता यादव,महावीरा बानो, शिवकुमारी आदि थीं ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, निजामुद्दीन खां, गोपाल यादव अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …