गाजीपुर।नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सभी नगरपालिका और नगर पंचायत की संयुक्त रुप से प्रथम मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी, स्थानीय निकाय प्रभारी,वार्ड प्रभारी,वार्ड संयोजकों की बैठक शुक्रवार को हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि नगर निकाय के विकास,व्यापारी हितों की रक्षा तथा नगर निवासियों के समृद्धि के लिए सदैव संकल्पित प्रयास किया है।आज अगर नगरों का जो सुदृढीकरण देखने को मिल रहा है वह भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि गाजीपुर की नगरीय जनता विकास के लिए इस बार जनपद के सभी आठ नगर निकायों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प ले चुकी है।
क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि समाज में नैतिक दायित्वों की पूर्ति समाजिक जिम्मेदारियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य है और भाजपा नेतृत्व इन जिम्मेदारियों के निर्वहन मे पूरी तरह समर्थ सक्षम है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बैठक की कार्य योजना प्रस्तुत किया।
संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शंकर राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दया शंकर पांडेय, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद, अवधेश राजभर, राकेश यादव, अखिलेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुदामा राम विश्वकर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, योगेश सिंह, गोपाल राय दीपक सिंह मनोज सिंह ,नरेंद्र पाठक नरेंद्र सिंह, रासबिहारी राय, अमरेश गुप्ता, रमेश सिंह पप्पु,राकेश राय,मयंक जायसवाल,अनिल पांडेय, संदीप सिंह सोनू,सुनील गुप्ता,अनुप जायसवाल,सोनम शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …